क्या आप E-MRO बनाना जानते है? यदि नहीं तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए। यदि आपको बैंक में जाकर घंटों तक कत्तार में खड़े होने पर मजा आता है, तो आप इसे बिल्कुल ना पढ़े, यह पोस्ट आपके लिए नहीं है।

P - 172
DATE - 19 FEB 2023

(toc)#title=(Table of Content)



दो(caps)स्तों, बदलती दुनिया के साथ सबकुछ बदल रहा है, इस दौर में अगर हम नहीं बदले तो पीछे रह जाएगें। संसार का नियम ही परिवर्तन का है। आधुनिकता बढ़ रही है, और इसके साथ सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है, भारतीय स्टेट बैंक कि पहल के साथ ही e-MRO कि शुरूआत हो चुकी है, जो एक बहुत ही शानदार पहल है। आइए यह जानने और समझने का प्रयास करें कि आखिर इसे ऑनलाइन कैसे कर सकते है। आज मैं आपको सारी चिजें चरणाबद्ध तरीके से बताने वाला हूं, जिसे कि आप इसे काफि असानी से समझ सकें और व्यवहार में इसका इस्तेमाल कर सकें। तो चलिए शुरू करते है।

पहला चरण : 

सबसे पहले हम किसी ब्राउजर के माध्यम से गुगल सर्च इंजन पर जाएंगे, मेरे पास गुगल क्रोंम ब्राउजर है, तो मै इसके द्वारा आगे बढ़ता हूं, जैसा कि नीचे के चित्र में दिखलाया गया है (चित्र संख्या -1), उसके बाद गुगल सर्च पर जाकर SBI COLLECT टाइप करना है, और एंटर बटन पर क्लिक करना है (चित्र संख्या -2), इसके बाद जो परिणाम प्राप्त होगा उसका प्रर्दशन निचे में चित्र संख्या -3 के माध्यम से किया गया है, सहायता के लिए जरूर देखें।


चित्र संख्या - 1


चित्र संख्या - 2


चित्र संख्या - 3

दूसरा चरण 

चित्र संख्या - 3 मे जो सबसे पहले नंबर पर परिणाम आया है, State Bank Collect हमें इस पर क्लिक करना है, इसके बाद हमें कुछ इस प्रकार का पटल प्राप्त होगा, जिसका प्रर्दशन चित्र संख्या -4 में किया गया है। 


चित्र संख्या - 4

तिसरा चरण

इस पटल पर थोड़ा सा निचे जाने पर हमें GOVT DEPARTMENT का ऑप्शन मिलेगा जैसा कि चित्र संख्या - 5 में दिखलाया गया है। जब  हम इस पर क्लिक करेंगे तो हमें एक नया पटल प्राप्त होगा, जिसे चित्र संख्या - 6 के माध्यम से दिखाया गया है। 

चित्र संख्या - 5


चित्र संख्या - 6


चौथा चरण

चित्र संख्या - 6 में दिखाए गए पटल में हमें दाहिने तरफ फिल्टर का ऑप्शन दिखेगा, उसमें हमें ALL INDIA को सलेक्ट करना है, और बांये तरफ सर्च में MRO टाइप करना है, टाइप करने के साथ में ही आपको निचे में E-Military Receivable Order(e-MRO) दिखेगा, जैसा कि चित्र संख्या - 6 में दिखाया गया है, इस पर क्लिक करें,  क्लिक करने के बाद हमें कुछ इस प्रकार का पटल दिखाई देगा (चित्र संख्या - 7)

चित्र संख्या - 7

पांचवा चरण : 

अब आपको Controller concerned के ऑप्शन दिखाई देगा, चुकि मैं कोलकता में कार्यरत नौसेना कार्यालयों कि बात कर रहा हूं इसलिए मैं यहा PCDA, NAVY MUMBAI INDIVIDUAL सलेक्ट करूंगा, पर आप अपने संबंधित विभाग का ही चयन करें। इसके बाद हमें कुछ इस प्रकार का पटल दिखाई देगा। 

चित्र संख्या - 8

चित्र संख्या - 9

चित्र संख्या - 10

छठा चरण

जैसा कि चित्र संख्या - 8, 9 और 10 में दिखाया गया है, हमें यह सारे सुचनाएं सही सही भरकर नेक्सट बटन पर क्लिक करना है। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार से है:-

CONTROLLER CONCERNED : PCDA NAVY MUMBAI, INDIVIDDUAL

NAME OF THE OFFICE/SUB OFFICE  : AON COST AUDIT CELL KOLKATA(ONLY FOR NAVY EEMPLOYEE, WHO ARE WORKING IN KOLKATA REGION)

NAME OF ORG. : NAVY/ARMY/AIRFORCE

NAME OF THE DEPOSITER : XYZ

SERVING OFFICER/PRIVATE PERSON : SERVING OFFICER/STAFF

PERSONAL NUMBER : ENTER YOUR SERVICE NUMBER

PCDA(O) NUMBERNOT APPLICABLE 

PAN NUMBER ENTER YOUR PAN NUMBER

MOBILE NUMBER : ENTER YOUR MOBILE NUMBER

POSTAL ADDRESS : ENTER YOUR FULL ADDRESS WITHOUT ANY SPECIAL CHARACTER LIKE (, . / etc.)

NATURE OF PAYMENT : AS YOUR CONCERNED 

AMOUNT ENTER YOUR RETRUNABLE AMUNT IN NUMBER 

REMARKS : ENTER FULL DETAILS OF YOUR PAYMENT

DEPOSITOR DETAILS:-

NAME : XYZ

MOBLE NO : XYZ

DATE OF DEPOSIT : यह हमेशा एक दिन पहले का सलेक्ट  होता है, इसमें परेशान होनी वाली कोई भी बात नहीं है। 

EMAIL ID : XYZ

ENTER CAPTCHA CODE AND THEN CLICK ON NEXT BUTTON.

सांतवा चरण

यह सारी सुचनाएं भरने के बाद, संतुष्ट हो ले कि आपने सब कुछ सही सही भरा है, इसके बाद नेक्सट बटन पर क्लिक करें आपके सामने PREVIEW का पटल आएगा, जिसमें वो सारी सुचनाएं होंगी जिसको आपके द्वार भरा गया था, संतुष्ट होने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें। अब आपको PAYMENT CHANNEL सलेक्ट करना होगा, फिर नेटबैंकिग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर से बैंक जाने का मन हो, तो बैंक ब्रांच वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बैंक जा सकते है, SUCCESSFULLY PAYMENT करने के बाद रशीद डाउनलोड करें और प्रिट कर लें। इस रशीद का इस्तेंमाल आप भविष्य में कहीं भी कर सकत है। 

ध्यान दें यदि रशीद खो जाये तो उसको भी प्राप्त किया जा सकता है, यदि आप चाहते है, कि इसकी भी जानकारी दी जाए तो अपने बहुमुल्य टिप्पणी जरूर करें आपकी यह टिप्पणी हमारे लिए अमृत साबित हो सकता है, और हम आपको किसी विषय को और बेहतर तरीके से समझाने का प्रयत्न करेंगे। 

आशा है, आपको यह जरूर समझ में आया होगा। धन्यवाद।






टिप्पणियाँ

Writer

मेरी फ़ोटो
श्री अक्षय भट्ट
*Akshay Bhatt* एक *passionate researcher* और *digital creator* हैं, जिनका उद्देश्य है “Knowledge Simplified” यानी जटिल विषयों को आसान भाषा में लोगों तक पहुँचाना। उनकी रुचि कई क्षेत्रों में है – *Research & Education*: Physics, Chemistry, Computer Science, Technical और Library Science जैसे topics पर गहराई से लिखना। *Digital Content Creation*: *YouTube* और *Blogging* के जरिए लोगों को awareness और simplified knowledge देना। *Crypto & Finance Awareness*: Cryptocurrency scams, fraud alerts और finance-related updates को समझाकर लोगों को जागरूक बनाना। ✦ *Personal Background* जन्म: 22 May 1994, Bihar (India) *Education & Interest*: हमेशा से research-based learning और technology में गहरी रुचि। *Tagline*: “Knowledge Simplified” ✦ *Vision* Akshay का मानना है कि *सही जानकारी ही सबसे बड़ी ताकत है।* इसी वजह से वे हर विषय को research करके, लोगों की भाषा में, आसान और साफ तरीके से प्रस्तुत करते हैं।
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें

Followers