डिजिलॉकर एप ऐप्प क्या है, इसका प्रयोग कैसे किया जाता है, इसमें रेजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है, विस्तृत वर्णन करें?

                   
P - 01
Date - 20 Jun 2020

डिजिलॉकर एप - भारत सरकार के द्वारा संचालित।



                     

प्रिय पाठको, आज हम लोग भारत सरकार के द्वारा संचालित डिजिलॉकर ऐप के बारे में जानेंगे। अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से अथवा अगर आप आई फोन यूज करते हो तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है । दोस्तों, अक्सर देखा गया है कि लोगो को अपनी पहचान पत्र, अपनी कार , मोटरसाइकिल, आदि का रजिस्ट्रशन, टैक्स पत्र, लाइसेंस, विद्यार्थी अपने सर्टिफिकेट आदि को लेकर उन्हें साथ में चलना पड़ता है, क्योंकि इसकी जरूरत कहीं भी कभी भी पड़ सकती है, कभी कभी दुर्घटनावश ऐसा होता है कि ये सारे डॉक्युमेंट्स कहीं गिर या खो जाते है, और फिर हमें ढेर सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, पचास तरह के लोगो से बात करना पड़ता है ऑफिस आदि का चक्कर काटना पड़ता है, जिसमें बहुत सारे बेफिजूल के पैसे लगते है, और मेहनत तो अलग से होती है, इन सब समस्याओं से निपटने के लिए भारत सरकार ने नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर की मदद से 01 जुलाई 2015 में डिजी लॉकर ऐप बनाया है। इसमें आप अपनी सारी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल या कॉलेज का प्रमाण पत्र, ट्रांसपोर्ट (मोटरसाइकिल, कार आदि) के दस्तावेज, तकनीकी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि वो सभी दस्तावेज जो राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाते है। इस में आप रख सकते है और इसकी मान्यता उतनी ही होगी जितनी कि हार्ड कॉपी का। इसमें आपको 1 जी बी की डाटा संग्रहण क्षमता  मुफ्त में प्रदान की जाती है। जिसमे आप अपने सारे जरूरी दस्तावेज बहुत आराम से रख सकते है, दोस्तो, अब मै आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर लेकर जाऊंगा जहां आपको मै साइन अप करने कि प्रक्रिया, साइन अप करने के बाद साइन इन करने की प्रक्रिया, आधार से लिंक करना, डॉक्युमेंट्स लिंक करना तथा अगर आप कोई अन्य जरूरी दस्तावेज इसमें रखना चाहते है तो उसे अपलोड कैसे करते है ये सब कुछ आप लोगो को बताऊंगा तो चलिए शुरू करते है, नीचे आपको डिजिलॉकर का ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई दे रहा होगा।


डिजी लॉकर का होमपेज व्यू

अपना अकाउंट कैसे बनाएं?


इसके होमपेज का लिंक इस प्रकार है - डिजिलॉकर होमपेज। दोस्तों अब हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि आंखिर इसमें अपना अकाउंट कैसे बनाते है तो चलिए शुरू करते है।

1.    नया अकाउंट बनाना


जैसा कि मैंने ऊपर में  होमपेज का लिंक दिया हुआ आप उस पर जाकर अकाउंट बना सकते है या फिर उस से भी आसान तरीका है आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर डीजी लॉकर नाम से सर्च करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का आइकन दिखाई देगा, मैंने पहले से ही इसको इंस्टॉल करके रखा है इसलिए नीचे आपको unstall तथा ओपन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।

प्ले स्टोर में डीगिलॉकर सर्च करने के बाद कुछ ऐसा दिखाई देगा 


आपको इंस्टॉल का ऑप्शन दिख रहा होगा अब आप उस पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते है और ऐप खोलकर भी अपना अकाउंट बना सकते है। अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर  होना चाहिए और वो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए अगर ऐसा नहीं है फिर भी आप अकाउंट बना सकते है पर यह अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा जिसके वजह से आप आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर प्रयोग नहीं कर पाओगे। आपको कोने में दो ऑप्शन दिख रहे होंगे जिनमें एक है साइन इन और दूसरा है साइन अप। अब आपको बता दे की साइन आप से हम नया अकाउंट बना सकते है तथा साइन इन उनके लिए है जो पहले से ही अकाउंट बना चुके है। अभी हम एक अकाउंट बनाना सीख रहे है इसलिए अभी साइन इन कि बात नहीं करेंगे । आपको साइन अप पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा जैसा की मैंने नीचे दिखाया है।


साइन अप पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह पेज आएगा ।


आपको इसमें दो ऑप्शन दिखाई दे रहे है हम उस ऑप्शन का प्रयोग करना है जो हरे रंग से है और उस पर कुछ इस तरह लिखा हुआ है - create your digilocker account. इसके बाद हमारे सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा-

इसमें आपका आधार नंबर पूछेगा अगर आप अभी आधार नंबर नहीं डालना चाहते है तो नीचे लिखे try another way  पर क्लिक करें अन्यथा आधार नंबर डाले अगर आप आधार नंबर डालते है तो आपके registered मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को आपको वहां डालना होगा जिसके उपरांत आपसे यूजर नाम पूछा जाएगा आप अपना यूजर नाम कुछ भी रख सकते है जैसे check123 या फिर अपन ईमेल आईडी इसके बाद आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा, यहां इस बात का ध्यान रखना कि पासवर्ड में अपर केस, लोअर केस, स्पेशल कैरेक्टर, अल्फा न्यूमेरिक  ये सारे करैक्टर होना चाहिए जैसे Jan@12345। ये सब करने के बाद आपको साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, आपका अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा बाकी एक दो और जनकरी आपसे पूछी जाएगी जैसे ईमेल आईडी आदि, पर ये अनिवार्य नहीं होगा आप इसको भर भी सकते है और नहीं भी, ये आप पर निर्भर करता है। अगर आप try another way पर   क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा जैसा कि मैंने नीचे दिखाया है, अब आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है। मोबाइल नंबर डालने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है, आपके उस नंबर पर जिसको आपने डाला है एक ओटीपी जाएगा आपको जैसा की मैंने ऊपर बताया है उसके डालना है बाकी सारी प्रक्रिया पहले जैसे ही होगी जैसा कि मैंने ऊपर बताया है।
                


अब आपने सफलतापूर्वक अपना अकाउंट बना लिया है तो चलिए अगले स्टेप की तरफ चलते है।

2.  साइन इन करना

जैसा कि मैंने ऊपर बताया है होमपेज पर आपको कोने में साइन इन दिखेगा साइन इन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा।

                           

इसमें आप दो तीन तरह से साइन इन कर सकते है पहला, आप अपना आधार नंबर डाल सकते है इसके बाद आपके registered मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा उसको डाल देंगे डालने के बाद आप साइन इन हो जाओगे, दूसरा आप से आपका यूजर नाम या फिर मोबाइल नंबर पूछेगा फिर पहले की तरह ही आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगे आप उसको डाल कर साइन इन कर सकते है । ध्यान दे अगर आपका मोबाइल आपके पास नहीं है और आपको साइन इन करना है तो तीसरा तरीका काम आएगा वहीं नीचे आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा log in with password आपको इस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपसे आपका यूजर नाम और पासवर्ड पूछा जाएगा जो आपने अकाउंट बनाते समय डाला था वहीं यहां डालना है इसके बाद साइन इन बटन क्लीक करना है जैसे  ही आप साइन इन हो जाओगे उसके तुरंत बाद आपके समाने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा ।


                           


अब हम लोग इस बात की चर्चा करेंगे की दस्तावेज कैसे इश्यू करवाते है।

3.    दस्तावेज लिंक करना 


दोस्तो दस्तावेज लिंक करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, बहुत आसान है, मै आप लोगो की इस प्रकार से बताऊंगा की आपका हर शंका दूर हो जाएगा फिर भी अगर कुछ समस्या हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है, मै उसका जरूर जवाब दूंगा और आपकी समस्या का समाधान करूंगा। तो चलिए शुरू करते है, साइन इन करने पर हमारे सामने डीजीलॉकर का होमपेज आएगा, जैसा कि मैंने नीचे दिखलाया है।


                     


 दोस्तों बस यहीं से कहानी शुरू होती है आपके सामने एक गेट इश्यूज डॉक्युमेंट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद जैसा की मैंने नीचे दिखाया है।



दोस्तों, आपके सामने बहुत सारे आइकन दिखाई दे रहे होंगे जैसे आधार कार्ड, मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट ,इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आदि, तो मान लीजिए आपको पैन कार्ड लिंक करना है, तो हम होमपेज पर उपस्थित इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वाले आइकन में क्लिक करेंगे। जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक और आइकन आएगा जिस पर लिखा होगा पैन वेरिफिकेशन जैसा कि मैंने नीचे दिखाया है।


                    


इसके बाद आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा जिसमें आपसे आपका नाम (जैसा कि पैन कार्ड पर है), पैन कार्ड नंबर पूछा जाएगा बाकी सारी जानकारी जैसे की जन्मतिथि, लिंग एवं नाम पहले से लिखा होगा अगर आपने आधार से लिंक कर दिया होगा।


                            

जैसे ही आप ये सारे डिटेल्स डालकर गेट डॉक्युमेंट पर क्लिक करेंगे, अगर सारा डाटा सही होगा तो वो लिंक हो जाएगा फिर आप उसे कहीं भी कभी भी पहचान पत्र के रूप में प्रयोग कर सकते है और यह मान्यता प्राप्त है । 

दोस्तों, अब आखिरी विषय बचा है, तो चलिए अब इसे समाप्त करते है।यदि आपको कोई जरूरी दस्तावेज इसमें रखना है तो आप अपलोड कैसे करेंगे, मै आपको यहीं बताने वाला हूं तो  चलिए शुरू करते है।

4.    दस्तावेज अपलोड करना


प्रिय पाठको ये भी बहुत आसान है, जब आप साइन इन करेंगे तो आपके सामने डैशबोर्ड मेन्यू आएगा उस पर बाएं तरफ आपको अपलोडेड डॉक्युमेंट्स का ऑप्शन दिखाई देगा आप जब उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा।


                   


उसमे आपको हरे में लिखा हुआ अपलोड दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद ब्राउज का ऑप्शन आएगा जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको दस्तावेज का लोकेशन पूछा जाएगा, बस आपको इतना करना है कि जहां आपका दस्तावेज है वहां जाकर उसको सलेक्ट कर देना है उसके बाद दस्तावेज अपलोड होना शुरू हो जाएगा अगर इंटरनेट स्पीड अच्छा है तो बहुत जल्दी ही वो अपलोड हो जाएगा, जिसका उपयोग आप कहीं भी कभी भी कर सकते है ।

तकनीकी सहायता


दोस्तों अगर आपको कोई तकनीकी समस्या हो रही है तो आप डिजिलॉकर हेल्डेस्क को लिख सकते है, मै इसका ईमेल आईडी आपको नीचे दे रहा हूं। जरा भी संकोच न करे इससे बहुत जल्दी जवाब मिलता है


दोस्तों, रेलवे ने आधिकारिक तौर पर डिजिलॉकर के दस्तावेज को मान्यता दिया है, अगर आप ट्रेन से जा रहे है और टी सी के द्वारा आपसे आपका पहचान पत्र मांगा जा रहा है तो उसे hard copy दिखाने की कोई जरूरत नहीं आप उसको डीजी लॉकर का पहचान पत्र दिखा सकते है। मै आपके संतुष्टी के लिए भारतीय रेलवे का आधिकारिक पत्र का लिंक निचे दे कर रहा हूं इस पर क्लिक करने के बाद आपको आधिकारिक पत्र मिल जाएगा। 



दोस्तो, मुझे उम्मीद है ये लेख आपको जरूर पसंद आएगा, अपनी प्रतिक्रिया हमे जरूर दे। धन्यवाद।।



टिप्पणियाँ

Writer

मेरी फ़ोटो
श्री अक्षय भट्ट
*Akshay Bhatt* एक *passionate researcher* और *digital creator* हैं, जिनका उद्देश्य है “Knowledge Simplified” यानी जटिल विषयों को आसान भाषा में लोगों तक पहुँचाना। उनकी रुचि कई क्षेत्रों में है – *Research & Education*: Physics, Chemistry, Computer Science, Technical और Library Science जैसे topics पर गहराई से लिखना। *Digital Content Creation*: *YouTube* और *Blogging* के जरिए लोगों को awareness और simplified knowledge देना। *Crypto & Finance Awareness*: Cryptocurrency scams, fraud alerts और finance-related updates को समझाकर लोगों को जागरूक बनाना। ✦ *Personal Background* जन्म: 22 May 1994, Bihar (India) *Education & Interest*: हमेशा से research-based learning और technology में गहरी रुचि। *Tagline*: “Knowledge Simplified” ✦ *Vision* Akshay का मानना है कि *सही जानकारी ही सबसे बड़ी ताकत है।* इसी वजह से वे हर विषय को research करके, लोगों की भाषा में, आसान और साफ तरीके से प्रस्तुत करते हैं।
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें

Followers